रामनिवास धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया


रामनिवास धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया

अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय की मुख्य पीठ रामनिवास धाम रामदेवरा में आज सोमवार को गुरु पूर्णिमा पर संत जगबल्लभ राम व संत दिव्येश राम के सानिध्य में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
संत जग बल्लभ राम ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर्व कार्यक्रम के तहत प्रातः 8:30 बजे समस्त आचार्य व एवं संतों की समाधियों का पूजन व प्रातः 9:00 बजे महाप्रभु स्वामी रामचरणजी महाराज की समाधि स्तंभजी महाराज का पूजन किया गया। प्रातः 9:15 श्री वाणी का पाठ व व संतों के प्रवचन हुए तथा 11:00 बजे 12 दिन में 108 दीपक से महा आरती की गई। तत्पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ ।
बारादरी में प्रवचन में संत दिव्येश राम ने गुरु पूर्णिमा की महिमा पर विस्तार से बताते हुए कहा बिना गुरु कृपा के भगवान दर्शन नहीं होते है। जीवन जीने की कला सतगुरु ही सिखाते हैं। अज्ञान रूपी अंधेरा भी वही मिटा सकते हैं । इसलिए हमें इस पावन पर्व पर गुरुओं के महापुरुषों के आदर्श अपनाने व उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए । इस दौरान रामस्नेही अनुयायी मौजूद रहे।
शाहपुरा में आज कई मंदिरों में अपने पुजारी गुरु की पूजा कर उनसे आशीर्वाद लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now