गाजे बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा
खिरनी 2 जुलाई। नगर पालिका क्षेत्र के डिडवाड़ी गांव में सोमवार को गुरू पूर्णिमा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। ग्रामीणों के सहयोग से विशाल भण्डारे का आयोजन होगा जिसमें सभी भक्त गण पंगत प्रसादी पाएगें।
कार्यक्रम से जुड़े लोकेश शर्मा ने बताया कि शंकर भगवान जीवता पुरूष नामक स्थान से 151 कलशों के साथ कलश यात्रा का शुभारम्भ हुआ जो गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए जिंद बाबा के स्थान पर पहुंची। कलश यात्रा पहुंचने के बाद पण्डितों के द्वारा रामायण पाठ का आयोजन किया गया। कलश यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में महिला पुरूष व बच्चे मौजूद थे। सोमवार को जिंद बाबा के स्थान पर गुरू पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शिष्य गुरूओं की चरण वंदना करके भण्डारे में प्रसादी पाएगें।