विद्या निकेतन विद्यालय में गुरू पूर्णिमा गुरु पूजन कार्यक्रम मनाया गया

Support us By Sharing

कुशलगढ|बड़ोदिया कस्बे में शनिवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य में विद्यालय में गुरु पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी रणछोड़ भाई सोलंकी एवं अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुरेश त्रिवेदी ने की । अतिथियों का स्वागत परिचय वरिष्ठ आचार्य सुरेश शुक्ला ने किया।प्रधानाचार्य ने भैया बहिनो को गुरु की महिमा के बारे में अवगत कराया । इस दौरान गुरुओ की आरती भैया बहिनो द्वारा उतारी गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ आचार्य प्रदीप शर्मा, महेंद्रसिंह चौहान, मनोज पण्ड्या,वालेंग सोलंकी दीपेश सेवक,देवेंद्र बुनकर महेंद्र सोलंकी,गगन पाटीदार,विजय पटेल पायल दीदी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी कपिल जोशी ने दी। मुख्य वक्ता महेंद्र सिंह चौहान ने गुरु शिष्य परंपरा को सबके समक्ष रखते हुए कहा कि गुरु बिना ज्ञान की कल्पना अधूरी है।सच्चा गुरु ही मानव को महामानव बनाने की क्षमता रखता हैं।धरा पर मनुष्य रूप में अवतरित देवो के भी कोई न कोई गुरु रहे है जिनके मार्गदर्शन में समाज कल्याण व परोपकार के कार्यो से स्वजन को धन्यता दी।समारोह के बाद विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया।


Support us By Sharing