31 मार्च को “शिष्य अभिनंदन समारोह” में होगा गुरु – शिष्य महामिलन


गंगापुर की धरा पर 31 मार्च को वृंदावन रेसॉर्ट में होगा गुरु और शिष्यों का ऐतिहासिक माहामिलन

गंगापुर सिटी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगापुर सिटी में पढ़े हुए 30 वर्ष पूर्व के छात्र जिन्होंने देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक मे अपने ज्ञान और अपने हुनर से गंगापुर सिटी का नाम रोशन किया है और जो Gems Of Gangapur नाम के एक बहुत ही नायाब Watsup ग्रुप के सदस्य है उन सभी का विद्यालय के तत्कालीन शिक्षकों द्वारा अभीनंदन किया जायेगा।
पूल पार्टी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आपसी संवाद और अभिनंदन स्वरूप दिए जाने वाले समृति चिंन्हों के वितरण से परिपूर्ण इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण होगा गुरु और शिष्यों द्वारा खेली जाने वाली फूलो की होली जिसमें शिष्यों के रूप में गंगापुर सिटी नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल सहित कई बड़े जाने माने डॉक्टर, इंजिनीयर, व्यवसायी, राजनेता आदि पूरे परिवार सहित शामिल होंगे और सभी गुरुजन भी अपने परिवार के साथ अपने शिष्यों को आशीर्वाद देने के मौजूद रहेंगे।
इस कार्यक्रम को लेकर गंगापुर सिटी में उत्साह का एक अलग ही वातावरण बना हुआ है जहां शिष्य इस बात से खुश हैं कि उन्हें अपने गुरुजियों के साथ साथ गुरुमाताओं का भी आशीष प्राप्त होगा और गुरुजन अपनी खुशी इस बात में जाहिर कर रहे है कि उनके पढ़ाये हुए छात्र जिन्होंने पूरी दुनियाँ में उनका मान और सम्मान बढ़ाया है उन सबको लगभग 30 वर्षों बाद एक मंच पर एक साथ देख सकेंगे।
गुरुजियों ने बातकर संवाददाता को बताया कि पूरी दुनियाँ में इस प्रकार का कार्यक्रम पहली बार हो रहा है यह गंगापुर सिटी के लिए एक गौरव का विषय है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now