शंकरगढ़ कैंब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज में शिक्षक दिवस पर शिष्यों द्वारा गुरुओं का किया गया सम्मान


छात्रा काजल सिंह तोमर बनी एक दिन के लिए प्रधानाचार्या

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति ने मोह लिया सबका मन

प्रयागराज। शिक्षक दिवस के अवसर पर कैंब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज शंकरगढ़ प्रयागराज में बच्चों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने केक काट करके भारत के द्वितीय राष्ट्रपति स्वर्गीय सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया । विद्यालय के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने देश के द्वितीय राष्ट्रपति को उनकी शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान की चर्चा करते हुए बच्चों को नैतिक शिक्षा और सदाचार का पाठ पढ़ाया। शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक व पठन-पाठन की व्यवस्था छात्र काजल सिंह तोमर ने एक दिन के लिए प्रधानाचार्या के रूप में बड़े ही अच्छे ढंग से निर्वहन किया। प्रधानाचार्या छात्रा काजल सिंह ने कहा कि शिक्षण कार्य एक बहुत ही कठिन कार्य है हम सभी छात्र और छात्राओं को शिक्षक के प्रति सहयोग और सम्मान रखना चाहिए बिना सहयोग और सम्मान की भावनाओं को जागृत किये विद्यालय की व्यवस्था बनाए रखना और सुचार्य रूप से पठन-पाठन होना मुश्किल है।इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी बालेंद्र पांडे ,अध्यापक मनी शंकर दुबे ,सौरभ प्रकाश, धर्मराज कुशवाहा, मनोज तिवारी, राजेश गोस्वामी ,अखिलेश देशपांडे, पंकज श्रीवास्तव, पंकज मिश्रा ,अनुज पांडे,सुधीर नारंग, रितु , रेखा सिंह, रीना गोस्वामी, मीना श्रीवास्तव, मधु , वंदना शुक्ला, ऊषा सिंह, प्रीति आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now