भगवान नेमिनाथ का ज्ञान कल्याणक मनाया
सवाई माधोपुर 16 अक्टूबर। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में 22वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ का ज्ञान कल्याणक महोत्सव रविवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
इस मौके पर दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कार आलनपुर में ससंघ विराजित आर्यिका विकक्षाश्री माताजी ने भगवान नेमिनाथ के जीवन चरित्र को आत्मसात करने पर जोर दिया। उन्होंने अहिंसामयी मार्ग पर चलने का संदेश देते हुए कहा कि व्यक्ति को अपनी शक्ति का दुरुपयोग न कर परोपकारी कार्यो में सदुपयोग करना चाहिए। जिससे मनुष्य जीवन मंगलमय बन सके।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इस अवसर पर आलनपुर स्थित दिगम्बर जैन नेमिनाथ अतिशय क्षेत्र दीवानजी की नसिया में विश्वशांति की कामनार्थ प्रभु चरणों में शांतिधारा प्रवाहित की। भगवान नेमिनाथ की अष्ट द्रव्यों से भक्ति पूर्वक पूजन की गई और ज्ञान कल्याणक का अर्घ्य समर्पित कर महोत्सव के प्रति हर्ष प्रकट किया। महाअर्घ्य समर्पण, शांति पाठ व विसर्जन विधि के साथ संपन्न पूजनोपरांत भगवान नेमिनाथ की मधुर लहरियों के बीच आरती उतारी।