सवाई माधोपुर 9 जनवरी। सकल दिसम्बर जैन समाज के तत्वावधान में जैन धर्म के 16वें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ का ज्ञान कल्याणक महोत्सव गुरुवार को नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत स्थित जिनालयों में श्रद्धा-भक्ति पूर्वक मनाया गया।
सकल दिसम्बर जैन समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत राजनगर कॉलोनी स्थित शांतिनाथ दिसम्बर जैन मंदिर में मनोज जैन श्रीमाल के मंत्रोच्चारण के बीच जिनेंद्र भक्तों द्वारा किए गए जिनाभिषेक व जगत कल्याण की कामनार्थ योगेंद्र पांड्या द्वारा प्रभु चरणो में प्रवाहित की गई शांतिधारा से हुई। शांतिधारा कर जिनेंद्र देव को चंवर ढुलाए। इसके उपरांत अष्ट द्रव्यों से भगवान शांतिनाथ की भक्ति पूर्वक पूजन कर ज्ञान कल्याणक का अर्घ्य श्रद्धा पूर्वक समर्पित किया और महोत्सव के प्रति हर्ष प्रकट किया।
पूजन के दौरान हेमलता जैन श्रीमाल, सपना जैन, तारा कासलीवाल व प्रेम देवी जैन ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। विधिवत पूजनोपरांत विमल जैन श्रीमाल के संयोजन में भगवान शांतिनाथ की आरती उतारी। इस अवसर पर धर्मनिष्ट महिला पुरुष मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।