भगवान शांतिनाथ का ज्ञान कल्याणक मनाया


सवाई माधोपुर 9 जनवरी। सकल दिसम्बर जैन समाज के तत्वावधान में जैन धर्म के 16वें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ का ज्ञान कल्याणक महोत्सव गुरुवार को नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत स्थित जिनालयों में श्रद्धा-भक्ति पूर्वक मनाया गया।
सकल दिसम्बर जैन समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत राजनगर कॉलोनी स्थित शांतिनाथ दिसम्बर जैन मंदिर में मनोज जैन श्रीमाल के मंत्रोच्चारण के बीच जिनेंद्र भक्तों द्वारा किए गए जिनाभिषेक व जगत कल्याण की कामनार्थ योगेंद्र पांड्या द्वारा प्रभु चरणो में प्रवाहित की गई शांतिधारा से हुई। शांतिधारा कर जिनेंद्र देव को चंवर ढुलाए। इसके उपरांत अष्ट द्रव्यों से भगवान शांतिनाथ की भक्ति पूर्वक पूजन कर ज्ञान कल्याणक का अर्घ्य श्रद्धा पूर्वक समर्पित किया और महोत्सव के प्रति हर्ष प्रकट किया।
पूजन के दौरान हेमलता जैन श्रीमाल, सपना जैन, तारा कासलीवाल व प्रेम देवी जैन ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। विधिवत पूजनोपरांत विमल जैन श्रीमाल के संयोजन में भगवान शांतिनाथ की आरती उतारी। इस अवसर पर धर्मनिष्ट महिला पुरुष मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now