ऊँचाई वाले स्थानों में भी होना पड़ा जाम के झाम से परेशान

Support us By Sharing

नैनीताल।ललित जोशी/हर्षित जोशी। सरोवर नगरी नैनीताल के माल रोड व अन्य मार्गो में तो जाम के झाम से निपटना ही पड़ता था। आज यहाँ ऊँचाई वाले स्थानों में भी पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को जाम के झाम से दो चार होना पड़ा।
बात दे यहाँ उचाई वाले स्थान में जहां पर्यटक स्थल स्नोव्यू बसा है वही बिड़ला विद्या मंदिर स्कूल में अभिवावको की बैठक आयोजित की गई थी । जिसके चलते दर्जनों वाहन बिड़ला विद्या मार्ग ब्रेसाइड के पास ऐसे फस गये । जिसमें आने जाने वाले स्कूल के बच्चों समेत क्षेत्र के राहगीरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। जब जाम बहुत ही हद्द तक हो गया तो कई लोगों द्वारा बड़े अधिकारियों को मोबाइल से चेताया गया। जिस पर खुद ही वाहन चालकों ने बीच का रास्ता निकाला फिर वापस वाहनों को पीछे कर जैसे तैसे जाम को खुलवाया।


Support us By Sharing