शाहपुरा के मौलाना मुमताज की अगवाई में हज यात्रियों का दल रवाना


शाहपुरा|राजस्थान से हज 2025 की पहली फ्लाइट 1मई को रवाना हुई राजस्थान स्टेट के हज इंस्पेक्टर मौलाना मुमताज कादरी की अगवाई में पहली फ्लाइट शाम 6:10 जयपुर इंटरनेशनल हवाई अड्डा टर्मिनल 1 से सऊदी अरब के लिए रवाना हुई मौलाना मुमताज ने बताया कि आज से राजस्थान के हाजी पवित्र हज यात्रा के लिए रवाना होना शुरू हो गये जो की 8 मई तक जयपुर से फ्लाइट के जरिए हज यात्रा के लिए पहुंचते रहेंगे हज यात्रियों के इस्तकबाल के लिए वक़्फ बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली और भाजपा अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती एयरपोर्ट पहुंचे हाजियों से प्रदेश और देश में अमन और चैन और खुशहाली की दुआ मांगने के का आग्रह किया।


यह भी पढ़ें :  श्री अन्नपूर्णा रसोई में जरुरतमंदों को कराया निशुल्क भोजन :-
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now