हलैना पुलिस ने पकडी अवैध शराब की दुकान

Support us By Sharing

एचएस सहित नौ वांछित अपराधी गिरफ्तार, आईजी राहुल प्रकाश एवं एसपी मृदुल कच्छावा की हो रही सराहना

भरतपुर- संभाग के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश एवं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा भरतपुर जिले में अपराध और अवैध कारोबार की रोकथाम को विशेष अभियान चलाया जा रहा है,जिस अभियान के तहत हलैना थाना प्रभारी बृजेन्द्र शर्मा एवं उनकी टीम ने गांव सरसैना में अवैध शराब का ठेका पकडा और एचएस सहित विभिन्न प्रकरण में अलग-अलग स्थान से नौ वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया। उक्त अभियान से भरतपुर जिले से अब अपराधी अन्य स्थान पर छुपने लगे है और अवैध कारोबार पर अकंुश लगा है। ऐसी कार्यवाही से हलैना थाना क्षेत्र के अनेक लोगों ने आईजी राहुल प्रकाश एवं एसपी मृदुल कच्छावा सहित स्थानीय एएसपी,सीओ और थाना पुलिस की सराहना की। थाना प्रभारी बृजेन्द्र शर्मा ने बताया कि भरतपुर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश,जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा,एएसपी,सीओ धमेन्द्र शर्मा सुपरवीजन में हलैना पुलिस ने 9 वांछित अपराधी पकडे। टीम के द्वारा पकडे गए अपराधी डीग जिले के गांव शीशवाडा निवासी चिंरजी कहार,सेवर निवासी हरदेव कोली,गांव वाई निवासी अनिल कुमार व बनय सिंह,सरसैना निवासी सरदार जाटव,न्यामदपुर निवासी धूजीराम,नसवारा निवासी रामगोपाल एवं हलैना निवासी रामप्रसाद व विजय सिंह को पकडा।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!