हलैना का अतिराम सागर लबालब, सागर के पानी से इन्दिरा काॅलोनी,मुख्य बाजार, नगला में जल भराव, घरों में पानी भरा,कस्वा के लोग परेशान


आंगनबाडी केन्द्र व सामुदायिक भवन जल मग्न

 बरसात ने खोल दी प्रशासन की पोल

हलैना|बरसात ने प्रशासन एवं ग्राम पंचायत के विकास कार्य व स्वच्छता की पोल उजागर कर दी। लम्बे समय के बाद हो रही बरसात व आबादी क्षेत्र के पानी से अतिराम सागर लबाबल हो गया,जिसका पानी आबादी क्षेत्र में जा पहुंचा और इन्दिरा कॅालोनी,मुख्य बाजार,नगला माली आदि में जल भराव से बाढ जैसे हालत बन गए। कई सरकारी भवनों में पानी भरा गया। आंगनबाडी केन्द्र व सामुदायिक भवन जल मग्न हो गए और एक दर्जन से अघिक घरों में पानी भर गया। कस्वा के लोग जल से भरे पानी से आवागमन कर रहे है। लोगों की शिकायत व उक्त समस्या के समाधान पर प्रशासन व ग्राम पंचायत ध्यान नही दे रहा।


यह भी पढ़ें :  नाबालिग से गैंगरेप का एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now