सहकारिता मंत्री गौतम दक को भेंट किया हस्त लिखित फड पेंटिंग निर्मित निमंत्रण पत्र


सहकार भारती राजस्थान का चतुर्थ प्रदेश अधिवेशन 9, 10 अगस्त को भीलवाड़ा में होगा, तैयारिया शुरू

भीलवाडा। सहकार भारती, राजस्थान के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक से भेट कर आगामी अगस्त माह में प्रस्तावित सहकार भारती राजस्थान के प्रदेश अधिवेशन में पधारने के लिए निमंत्रण दिया। सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री सीए सुनील सोमानी ने बताया कि सहकार भारती के प्रत्येक तीन वर्ष में होने वाले चतुर्थ प्रदेश अधिवेशन 9, 10 अगस्त 2024 को भीलवाड़ा (राज.) में होने वाला है। सहकार भारती के कार्यकर्ता जयपुर में सहकारिता मंत्री गौतम दक से भेटकर प्रदेश अधिवेशन हेतु हस्त लिखित फड पेंटिंग पर निर्मित निमंत्रण पत्र दिया। साथ ही सहकारिता के विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा भी की। साथ ही जयपुर रजिस्ट्रार में आईएएस श्रीमति अर्चना सिंह, अतिरिक्त रजिस्ट्रार राजीव, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. राजीव से भेट की और उन्हें भी निमंत्रण पत्र दिया। इस शुभ अवसर पर जिला महामंत्री दुर्गालाल सोनी, प्रदेश सह कोष प्रमुख पुनीत सोमानी, जिला कोष प्रमुख सीए नवनीत तोतला, जिला मंत्री प्रहलाद इनानी, कार्यकर्ता अंकित पारीक उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  नवजीवन हॉस्पिटल कप के खिलाड़ियों की टी-शर्ट लॉन्चिंग
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now