क्षेत्र में विकास को जन्म देना होगी मेरी पहली प्राथमिकता-हंसु कुमार पांडे
मीरा भायन्दर। आगामी विधान सभा चुनावी दंगल में हर ओर सियासत की चर्चाएं गर्म है। चुनावी दंगल में पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में हर कोई बड़ी करने की तैयारी में जुट गया है। ऐसे में मतदाता भी अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए खासे जागरूक हो गए हैं।मीरा भायन्दर महानगरपालिका में 15 वर्ष नगरसेवक के रूप में कार्य कर चुके पूर्व सभापति हंसु कुमार पांडे समाज के प्रबुद्ध लोगों की राय एवं मांग पर आगामी विधानसभा 2024 का चुनाव लड़ने व मैदान मारने की तैयारी में जुट गए हैं।कुशल उद्यमी एवं मिलनसार हंसु कुमार पांडे समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास एवं सौहार्द की प्रतीक के रूप में जाने जाते हैं। मीरा भायन्दर महानगरपालिका में 15 वर्ष नगर सेवक के पद पर कार्य करते हुये हंसू कुमार पांडे ने समाज के सभी वर्गों के विकास की बात की है।इनके द्वारा अनेकों विकास कार्य किये गये हैं पर उनके द्वारा भाईंदर पूर्व एवं पश्चिम को जोड़ने वाला सबवे मार्ग, भाईंदर पूर्व जेसल पार्क चौपाटी का निर्माण प्रमुख रहा है।हंसू पांडेय के द्वारा मीरा रोड श्मशान भूमि में बने भगवान शिव के मंदिर का निर्माण स्वनिधि से कराया गया ।भाईंदर शहर स्टील नगरी के रूप में पूरे एशिया में जाना जाता है स्टील की चमक फीकी ना पड़े इसके लिये जकात (अट्राय) विरोधी आंदोलन में हंसू कुमार पांडेय एवं उनके सहयोगियों द्वारा अट्राय के आतंक को खत्म किया गया। सुनामी राहत की बात रही हो,लातूर भूकंप में भी मुख्यमंत्री राहत कोष मे पांडेय के द्वारा सहयोग राशि प्रदान की गयी। व्यापारी हित को तत्पर हँसु कुमार पांडेय ने सदैव सभी वर्गो का आदर किया, शिक्षण सभापति रहते हंसू कुमार पांडे ने शहर की प्राथमिक शिक्षा हेतु बेहतर प्रयास किये। मीरा भाईंदर मनपा के स्कूलों को 10वीं एवं 12वीं तक करने के लिये प्रस्ताव किया, बालिकाओं की शिक्षा हेतु गर्ल्स कॉलेज बनाने का प्रावधान किया, मीरा भायन्दर शहर वासियों की पानी की समस्या को देखते हुये कई बार मुख्यमंत्री एवं जल संपदा मंत्री समेत विभिन्न अधिकारियों से मिलकर पानी की समस्या से निजात दिलवाया।कुछ ही महीना में शहर की पानी की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जायेगी भायंदर पूर्व के औद्योगिक क्षेत्र में आये दिन हो रही लूटपाट एवं झगड़े को समाप्त करने के लिये नवघर पुलिस स्टेशन पुलिस चौकी को पुलिस स्टेशन बनाने के लिये आंदोलन किया गया जिसमें इनके कुछ एक सहयोगियों पर मामला भी दर्ज हुआ।मीरा भाईंदर शहर के विकास एवं शहर के लोगों को जरूरत को समझने वाले हंसू कुमार पांडेय आगामी विधानसभा 2024 का चुनाव लोगों के सुझाव एवं मांग पर तय कर चुके हैं।सभी वर्गों के सहयोग एवं अशिर्वाद से शहर को विकसित बनाने हेतु तत्पर हैं। समाज के सभी वर्गों के हित क़ो तत्पर हंसु कुमार पाण्डेय मीरा भायन्दर शहर के विकास क़ो विकाशशील शहर के रूप मे देखना चाहते हैं।जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरे लिए देवतुल्य है अगर आगामी चुनावी दंगल में मुझे लोगों ने सेवा करने का अवसर दिया तो उनके विश्वास पर खरा उतरते हुए मेरा अथक प्रयास होगा कि बिजली,सड़क, पानी, शिक्षा, चिकित्सा व्यवस्था, सामाजिक सामंजस, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत के प्रति आज के युवाओं को जागरूक करना साफ सफाई स्वच्छता आदि पर विशेष बल देना यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी।