कुशलगढ़|भाजपा मण्डल बड़ोदिया के तत्वाधान में सर्व सनातन हिंदू समाज बड़ोदिया के सहयोग से लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर पर भारतीय सेना के पराक्रम,शौर्य, सुरक्षा एवं संपूर्ण भारत माता के रक्षार्थ हनुमान चालीसा पाठ एवं सुंदरकांड का आयोजन किया गया आयोजन में मुख्य अतिथि भारत माता मंदिर के राम स्वरूप महाराज रहे साथ ही स्वामी विवेकानंद महाराज का संत सानिध्य प्राप्त हुआ सर्व प्रथम आचार्य किशोर शुक्ला ने वैदिक मंत्रोच्चार से संतो का स्वागत सत्कार कर श्री लक्ष्मीनारायण भगवान की पूजा अर्चना करवाई । सम्पूर्ण कार्यक्रम राजेश शुक्ला के संयोजन में संपन्न किया गया इस आयोजन में भाजपा मण्डल अध्यक्ष लालसिंह सोलंकी ने सम्पूर्ण व्यवस्थाओ को पूर्ण करते हुए सम्पूर्ण सुंदरकांड के यजमान रहे इस अवसर पर विनोद जी पानेरी,अशोक जी पंचाल,पवन जोशी , हीरालाल शर्मा , महेश दोसी, चंद्रकांत खोड़निया,बापूलाल गर्ग, पुरूषोतम सेवक,महेश पानेरी ,हीरालाल सेवक, राजेंद्र पंचाल, मनीष टेलर, नरेश गोयल आदि सर्व सनातन हिंदू समाज सहित गांव के समस्त युवासाथी, मातृशक्ति ने उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं संपूर्ण भारत की रक्षार्थ सामूहिक प्रार्थना का आयोजन भी किया गया सुंदरकांड के पश्चात महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया अंत में सभी का आभार लालसिंह सोलंकी ने व्यक्त किया।