महाबली हनुमान मंदिर पर हनुमान चालिसा पाठ का आयोजन
सवाई माधोपुर 25 अक्टूबर। शहर स्थित महाबली हनुमान मंदिर गलता रोड़ पर 24 अक्टूबर को 9 दिवसीय अखंड रामायण का समापन हुआ। भक्तों द्वारा पूर्णाहुति कर विशाल हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया तत्पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार गोयल पांचोलास वाले एवं महामंत्री हरि वैध ने बताया कि मंदिर परिसर में 25 फीट का रावण बनाकर दहन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। मंदिर कमेटी द्वारा सभी भक्तों का सम्मान किया गया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।