इन्द्रगढ़ 23 जनवरी। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा इंद्रगढ़ ने घर-घर हनुमान चालीसा पाठ की शुरुआत चक्र के बालाजी की पावन धरा पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करके की गई।
इस अवसर पर जिला अध्यापक प्रतिनिधि नरेश मीना ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम कुटुम्ब प्रबोधन के लिए आवश्यक है इससे आपसी मेलजोल बढ़ेगा। उपशाखा अध्यक्ष जोधराज मीना ने बताया कि आगामी शनिवार को अपने निजी आवास पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उपसभाध्यक्ष रेवड़ी लाल गुर्जर ने बताया कि इसी प्रकार प्रत्येक शनिवार को अलग-अलग कार्यकर्ताओं के घर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।
इस अवसर पर उपशाखा अध्यक्ष जोधराज मीणा, जिला अध्यापक प्रतिनिधि नरेश मीणा, उपसभा अध्यक्ष रेवाड़ी लाल गुर्जर, कोषाध्यक्ष विनोद सांमरिया, रेखवीर सिंह चौधरी, सत्येंद्र मालव, मीठालाल मीणा, रामनिवास शर्मा, विद्या शंकर प्रजापत, मुकेशसैनी, मिथिलेश प्रसाद आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।