गणेश उत्सव में 11 बार हनुमान चालीसा सुंदरकांड का पाठ सत्संग कीर्तन आरती की गई


बांसवाड़ा| विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति की बहनों द्वारा आज उदयपुर रोड विद्युत नगर कॉलोनी संध्या जी रस्तोगी के यहां गणेश उत्सव में 11 बार हनुमान चालीसा सुंदरकांड का पाठ सत्संग कीर्तन आरती की गई जिसमें विभागीय मिथलेश जी कौशिक जिला बाल संस्कार साधना देवड़ा नगर संयोजिका सुनीता कौशिक जिला सत्संग प्रमुख भारती शर्मा संध्या रस्तोगी चंदा सिंह साधना राठौर प्रतिभा जैन सोनू अग्रवाल ज्योति सभी मातृ शक्ति उपस्थित रही।


यह भी पढ़ें :  राजस्व सरकारी व कर्मचारियों की हड़ताल जारी, किसानो सहित अभ्यर्थी परेशान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now