परतापुर|विप्र फाउंडेशन ब्लाक कार्यकारिणी गढ़ी द्वारा सतोरा चौक स्थित पूर्णेश्वरमहादेव के सानिध्य में पहलगाम आंतकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों के आत्माओं की शान्ति व उसके विरुद्ध सेना द्वारा चलाए गए सिन्दूरी ओप्रेशन के संबलन व भारतीय सेना के जवानों द्वारा की गई कार्यवाही पर हर्ष व्यक्त करने व देश की एकता अखंडता को प्रणाम करते हुए आज दिनांक को उक्त अनुष्ठान का आयोजन किया गया। प्रारंभ में आशिष पटेल विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष, राजेन्द्र उपाध्याय विप्र फाउंडेशन के प्रदेश सचिव, सुधिर भट्ट नगर सम्पर्क प्रमुख विजय शर्मा विप्र फाउंडेशन ब्लाक गढ़ी अध्यक्ष द्वारा भगवान परशुराम व हनुमान जी की तस्वीर पर माल्यार्पण धुप दीप जलाकर अर्चना कर अनुष्ठान का शुभारंभ किया। आचार्य अमित पंड्या ने वैदिक मंत्रों से देवताओं का आव्हान व परशुराम मंत्रों का जाप सामुहिक करवाया गया इस अवसर पर स्थानीय सुन्दर कांड टीम के प्रमुख जुगल पंड्या, सचिन शर्मा, कपिल सोनी, गौरव शर्मा, राजेन्द्र ईगल द्वारा हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ किया गया। कार्यक्रम में आगंतुक सर्व सनातन समाज के मान्यवरों का गिरीश एस पंड्या द्वारा उपरणा पहनाकर स्वागत किया। सेना के शोर्य पराक्रम पर पाथेय आशिष पटेल, सुभाष चन्द्र भट्ट जिला उपाध्यक्ष वी.एच.पी द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर सतीष टेलर, जयप्रकाश भट्ट सेवा भारती प्रकल्प प्रमुख, किशोर पंड्या, ब्लाक मंत्री भरत दवे, नगर अध्यक्ष राजेश आचार्य, संरक्षक गिरीश .वी . पंड्या विप्र फाउंडेशन ब्लाक गढ़ी, रामचंद्र पंचाल नगर अध्यक्ष वी.एच.पी सर्वेश्वर, गौशाला प्रमुख मिलिंद आचार्य, मणिलाल भट्ट, गौरीशंकर नादियोत, केशव पंड्या, ईश्वरलाल नादीयोत, दिनेश भट्ट, प्रमोद तिवारी मनोज शुक्ला , राजेश मेहता, विजय पंड्या, राजेश भट्ट,अजय पंड्या, मानस भट्ट , ध्रुव भट्ट, सुमित भट्ट,जयेष पंड्या,महेश पंड्याआदि ने भाग लिया। कार्यक्रम संचालन प्रविण पटेल भारत विकास परिषद परतापुर ने किया आभार विजय कुमार शर्मा ने व्यक्त किया।