बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई हनुमान जयंती

Support us By Sharing

डीग 23 अप्रैल |मंगलवार को डीग शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।इस दौरान हनुमान मंदिरों में सुबह से ही पूजा पाठ, रामायण,भजन संध्या,धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया।इस मौके पर श्री हनुमान सेवा मंडल द्वारा किले गेट से एवं हनुमान युवा सेवा समिति द्वारा हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली गई।जहां शोभायात्रा का जगह जगह शहरवासियों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया जलपान कराया गया। शोभायात्रा में हनुमान जी महाराज के जयघोष करते हुए युवा चल रहे थे। शहर के मुख्य बाजार स्थित ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर,लाला वाले कुण्ड़ा स्थित बुर्जा वाले,जल महल स्थित हनुमान मंदिर,नई सड़क स्थित अगरदत्ता बगीची,नगर रोड़ स्थित चांदनी वाले हनुमान मंदिर, केले वाले हनुमान जी पर फूल बंगला तलैया वाले हनुमान मंदिर में भव्य फूल बंगला व भजन संध्या का आयोजन किया गया।इस मौके पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार एडवोकेट,अमोल फौजदार,निखिल पाराशर,छविराज फौजदार,पार्षद राहुल लवानिया,टोला शर्मा,कल्लू सिंह,शानू उपाध्याय,,भोली शर्मा,हनी उपाध्याय,नागेश टीसीआई वाले,कामेश शर्मा,प्रांजल शर्मा,प्रियांशु शर्मा,सोनू शर्मा ,गिरिश शर्मा,सर्वेश अरोड़ा,पवन खण्डेलवाल, सूरज,सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!