हनुमान जी की निकाली शोभायात्रा


भक्ति मय हुआ कस्बा कामां

कामां। कस्बां के लाल दरवाजा स्थित लालेश्वर हनुमान कमेटी के तत्वाधान में हनुमान जयन्ती के तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन कस्बें के बस स्टैण्ड स्थित तमोलिया भवन से बैण्ड बाजों के साथ हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का कस्बा में जोरदार स्वागत किया गया। पूरे कस्बे का वातावरण भक्ति मय हो गया। शोभायात्रा में भगवान की विभिन्न लीलाओं का झांकी के माध्यम से मंचन करते हुए श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। जिसमें हनुमान जी की भक्ति को भी दर्शाया गया। रामजी राधाकृष्ण आदि कई झांकियां शोभायात्रा ने सभी भक्तों का मन मोह लिया। हनुमान जयंती के अवसर में शोभायात्रा लालेश्वर हनुमान जी मन्दिर कमेटी पप्पी खंडेलवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस हनुमान जी की शोभायात्रा में मथुरा के मनीष सीमेन्ट गु्रप के कलाकारों ने विभिन्न झांकियों में अपना बहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं मंगलवार को तीसरे दिन लाल दरवाजा स्थित लालेश्वर हनुमान मन्दिर पर फूल बंगला झांकी व सांय भजन संध्या का कार्यक्रम होगा।


यह भी पढ़ें :  भगवान संभवनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now