बैण्ड-बाजों व डीजे के बीच मुख्य बाजार में निकली हनुमान शोभायात्रा


नदबई कस्बे के मुख्य बाजार में शनिवार को काशीदास हनुमान मन्दिर समिति की ओर से बैण्ड-बाजे के बीच हनुमान शोभायात्रा निकाली गई। रेलवे स्टेशन परिसर में मन्दिर महंत कुक्कन पण्डि़त ने विधिवत पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया। बाद में बैण्ड-बाजे के बीच मुख्य बाजार में हनुमान शोभायात्रा निकाली गई। मुख्य बाजार में जगह-जगह श्रद्वालुओं ने पुष्पवर्षा व पूजा अर्चना करते हुए शोभायात्रा का स्वागत किया। बाद में काशीदास हनुमान मन्दिर पर पूजा अर्चना कर श्रद्वालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान संदीप देशवाल, गिर्राज तिवारी धरसोनी वाले भवानी सिंह आगरा चाट भण्डार वाले, सूरज सोनी, नीटू करकला, मनीष मलहोत्रा, राजन करीली, मोहन श्याम उटारदा वाले, राजू मारवाड़, नितिन शर्मा सहित हनुमान भक्त रहे मौजूद।


यह भी पढ़ें :  एक जुलाई से थाने में दर्ज करवा सकेंगे ई-रिपोर्ट, लेकिन तीन दिन में रिपोर्ट पर करने होंगे हस्ताक्षर
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now