विश्व हिन्दू परिषद की मातृशक्ति की बहनों द्वारा हनुमंत जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया


कुशलगढ़|हनुमान जन्मोत्सव मनाते हुए दी एक दूसरों को बधाईयां दी। विश्व हिन्दू परिषद की मातृशक्ति की बहनों द्वारा आज रातीतलाई शिंव मार्ग में हनुमंत जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाई गईं जिसमें पहले दीप प्रजलित किया मंत्रो के फिर 21 बार हनुमान चालीसा, 3 बार ॐ की ध्वनि का उच्चारण, 13 बार विजय मंत्र और जन्मोत्सव की भजन कर्तन किया गया जिसमें विभागीय सतसंग प्रमुख द्वारा भजन की प्रस्तुति दी.. छमा छम पूजन करू हनुमान की.. मंदिर मंदिर मेरे राम बिठाऊ भजनों मे सभी सखीयाँ झूम गईं स्वयं उपस्थिति मिथलेश जी की साथ सभी सखीयों ने बड़ा आनन्द लेते हूँ अन्त मे सुंदर कांड किया व महाप्रसादी के साथकार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें मातृशक्ति की विभागीय सतसंग प्रमुख मिथलेश कोशिक ज़िला बाल सस्कार साधना देवड़ा, सुनीता कौशिक, शशि कटारा, संध्या रस्तोगी, चंदा सिंह, साधना सीमा दवे, डॉ दीपा कटारा मंजू तिवारी आशा टांक नीता पुरोहित सभी मातृशक्ति उपस्थिति रही|


यह भी पढ़ें :  फास्ट फूड की दुकान का महंत ने फीता काटकर किया शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now