अल्पसंख्यक वर्ग में खुशी भी निराशा भी, मोदी 3.0 मंत्रालय में अल्पसंख्यक वर्ग के 5 मंत्री शामिल

Support us By Sharing

बामनवास l मोदी 3.0 परिषद में इस बार सबसे युवा और अनुभवी चेहरों,पूर्व प्रशासनिक ब्यूरोक्रेट के साथ लगभग सभी राज्यों को उचित प्रतिनिधित्व प्रदान किया है l इस बार बड़ी खुशी की बात है कि अनुसूचित जनजाति के समान ही अल्पसंख्यक वर्ग को प्रतिनिधित्व मिला है l इसके लिए अल्पसंख्यक वर्ग ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए उन्हे अल्पसंख्यक वर्ग की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया l

अल्पसंख्यक वर्ग के बौद्ध समुदाय से किरेन रिजिजू को कैबिनेट मंत्री के रूप में अल्पसंख्यक मामलात और संसदीय कार्य के मंत्रालय और रामदास आठवले को राज्यमंत्री के रूप में सामाजिक न्याय मंत्रालय,सिक्ख समुदाय से हरदीप सिंह पुरी को कैबिनेट मंत्री के रूप में पट्रोलियम एवंप्राकृतिक गैस का मंत्रालय और रवनीत सिंह बिट्टू को राज्य मंत्री के रूप में फूड प्रोसेसिंग व रेल मंत्रालय, ईसाई समुदाय से जॉर्ज कुरियन को राज्यमंत्री के रूप में अल्पसंख्यक मामलात,पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर अल्पसंख्यक वर्ग के तीन समुदाय में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है l
इस अवसर पर राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने बताया कि मोदी मिशन में अल्पसंख्यक वर्ग के शामिल मंत्रियों का चयन बहुत ही सुन्दर तरीके से किया गया है किरेन रिजिजू को अल्पसंख्यक मामलात विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाया है वे 2019-21में अल्पसंख्यक मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्य कर चुके है तथा जॉर्ज
कुरियन को राज्यमंत्री के रूप में अल्पसंख्यक मामलात देना ये भी पहले राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके है और रामदास आठवले को पहले वाला ही मंत्रालय प्रदान किया है व अल्पसंख्यक वर्ग के युवा में उर्जा का संचार करने के लिए रवनीत सिंह बिट्टू को राज्यमंत्री बनाना एवं मोदी सरकार में मंत्री रहे चुके हरदीप सिंह पुरी को अनुभव के आधार पर महत्वपूर्ण विभाग देना सराहनीय कदम है l

राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के संरक्षक अशोक बांठिया ने बताया कि की देश के आजाद होने के बाद यह पहला अवसर है जब अल्पसंख्यक वर्ग के जैन,पारसी और मुस्लिम समुदाय के मंत्री के बिना केन्द्र सरकार का मंत्रिमण्डल बना है जो अल्पसंख्यक वर्ग के तीनों समुदाय के लिए बड़ा चिन्तनीय विषय है l जबकी माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा अपने मंत्रिमण्डल में किसी भी सदन के सदस्य नही होने वाले और लोकसभा चुनाव हारने वाले तथा राज्यसभा से आने वाले लोगों को शामिल किया है l ऐसा प्रतीत होता है की प्रधानमंत्री जी की नजर में ये तीनों समुदाय कोई महत्त्व नहीं रखते है l

वरिष्ठ पत्रकार एवं राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के सलाहकार सुरेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री महोदय ने विभिन्न जातियों और धर्मों को मानने वाले लोगों को महत्वपूर्ण स्थान प्रदान किया यह बहुत अच्छी बात है परन्तु अहिंसा का संदेश सम्पूर्ण विश्व में फैलाकर शान्ति और भाईचारे को बढ़ाने वाले अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय की उपेक्षा करना मन को पीड़ा देने वाला है इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर मंत्रिमण्डल विस्तार के समय अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय को उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की जावेगी l

 


Support us By Sharing
error: Content is protected !!