हर घर में खुशी छाई यह बजट हर व्यक्ति को लाभ पहुंचाएगा विकसित राजस्थान का दूरदर्शी शानदार बजट : सुखबीर सिंह जौनपुरिया
Rajasthan Budget 2025: हर घर में खुशहाली की गारंटी को समर्पित वित्तीय वर्ष 2025-26 जन-कल्याणकारी बजट गरीब, महिला, युवा, अन्नदाता व्यापारी व जन जन की आकांक्षाओं एवं आशाओं को पूर्ण करने में सफल होगा। साथ ही प्रदेश के सर्वांगीण विकास और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा टोंक व सवाई माधोपुर संसदीय क्षेत्र में करोड़ों रुपए के अनेकों विकास की सौगात देने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी एवं वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी जी का आभार।
अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभान्वित करने वाला बजट युवाओं के सपने साकार करने वाला बजट : दर्शन सिंह गुर्जर युवा नेता
वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा वर्ष 2025 26 के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए युवा भाजपा नेता दर्शन सिंह गुर्जर ने कहा कि युवाओं को नौकरी की सौगात 125000 पदों पर भर्ती की घोषणा युवाओं में खुशी है, 150 सौ यूनिट घरेलू बिजली फ्री, किसान सम्मन निधि की राशि बढ़ाकर 9000 , 50000 कृषि कनेक्शन की घोषणा व जल जीवन मिशन योजना को 2028 तक बढ़ाया ,पेंशन में बढ़ोतरी ,प्रत्येक विधानसभा में 10 करोड रुपए सड़कों की मरम्मत और विकास के लिए स्वीकृत, गेहूं की
एमएसपी में डेढ़ सौ रुपए की बढ़ोतरी, यह बजट अंतिम छोर मे बैठे हुए हर व्यक्ति परिवार को लाभान्वित करने वाला बजट है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।