ठाकुर जी की कृपा से परिवार में खुशहाली-मोहनी बिहारी शरण महाराज

Support us By Sharing

छौंकरवाडा पर सन्त मोहनी बिहारी शरण महाराज का अभिनन्दन

जयपुर नेशनल हाइवे पर हुआ जगह-जगह स्वागत

छौंकरवाडा कलां|जयपुर से मथुरा लौटते समय गांव छौंकरवाडा कलां सहित जयपुर नेशनल हाइवे के कई गांवों पर वृन्दावन के राष्ट्रीय सन्त श्री स्वामी हरिदास पीठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर एवं ललित कुन्ज आश्रम के महन्त मोहनी बिहारी शरण जी महाराज तथा बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गौ क्रांतिकारी भागवताचार्य भागेन्द्र व्यास शास्त्री का भव्य स्वागत किया गया। महन्त मोहनी बिहारी शरण महाराज ने कहा ब्रज के ठाकुर जी की जिस व्यक्ति ओर परिवार पर कृपा हो,वह व्यक्ति और परिवार हमेशा खुशहाली से भरपूर होगा। उन्होने कहा कि सनातन धर्म ही विश्व का सबसे बडा धर्म है,सनातन धर्म व्यक्ति को देशभक्ति,मानव सेवा,भाई चारा,प्रेम की भावना आदि का ज्ञान देता है। सनातन धर्म के कारण ही भारत की विश्व में पहचान है,विदेशी लोग सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति के दर्शन को तरसते है और सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति के ज्ञाप प्राप्ति को भटकते है। गौ क्रांतिकारी भागवताचार्य भागेन्द्र व्यास शास्त्री ने कहा कि गौ सेवा ही विश्व की सबसे बडी सेवा है,जिस देश और परिवार में गौ सेवा होती है,वहां हमेशा ठाकुर जी कृपा और दया कायम रहती है। वृन्दावन के सन्त श्री स्वामी हरिदास पीठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर मोहनी बिहारी शरण जी महाराज तथा बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवताचार्य भागेन्द्र व्यास शास्त्री ने सनातन धर्म एवं गौवंश,मानव सेवा आदि बिन्दुओं को लेकर हवामहल जयपुर के विधायक व राष्ट्रीय सन्त बालमुकुदाचार्य महाराज से शिष्टाचार मुलाकात की और मथुरा के भगवान श्रीकृष्ण जन्मभूमि मन्दिर पर चर्चा कर गौवंश रक्षा,मानव व सन्त सेवा,पर्यावरण,शिक्षा, आत्मनिर्भर,गरीब व अनाथ परिवार के बच्चों की मदद आदि पर विस्तार से वार्ता की। इस अवसर पर सन्त समाज के साथ आशुतोष शर्मा,हनी अग्रवाल,आनन्द दास,विष्णु कुमार,रेनु चैधरी बेरी,माया मित्तल,लक्ष्मी देवी,सुनीता देवी आदि भी मौजूद थे। गांव छौंकरवाडा कलां के अलावा सन्त समाज का कस्वा हलैना,महवा,भरतपुर,छौंकरवाडा कलां,बेरी,बाछरैन आदि स्थान पर भक्तों ने स्वागत किया।


Support us By Sharing