हर घर नल जल योजना तोड़ रही दम, घर घर पानी पहुंचाने के वादे कोरे हो रहे साबित

Support us By Sharing

हर घर नल जल योजना तोड़ रही दम, घर घर पानी पहुंचाने के वादे कोरे हो रहे साबित

प्रयागराज।चुनाव के दौरान जनता को अपने पक्ष में वोट देने के लिए अनेक लुभावने वादे किए गए हर तरह के हथकंडे अपनाए गए विकास के सपने दिखाए गए।
लच्छेदार ऐसी बातें की गई कि लगता है बस चुनाव जीतने की देरी है जीत से ही सारी समस्याओं का निदान हो जाएगा।
जनप्रतिनिधियों के वादे फेल हो रहे हैं ,दूर-दूर तक सारे वादे खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं। कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि *वादे हैं वादों का क्या
हर घर नल जल योजना की तरफ से बनाई गई पानी टंकी को प्रयागराज सांसद व विधायक बारा भी चालू करवाना शायद मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। बता दें कि पूरा मामला है जनपद के विकासखंड शंकरगढ़ का जो ब्लॉक मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर के दूरी पर स्थित लखनपुर ग्राम सभा में हर घर नल जल योजना की तरफ से बनी पानी टंकी को लगभग 5 वर्ष हो गए। करोड़ों की लागत से निर्मित इस टंकी की सुध लेने वाला कोई नहीं पानी की घोर समस्या को देखते हुए पानी की टंकी की शिकायत प्रयागराज सांसद रीता बहुगुणा जोशी से भी की गई मगर नतीजा जस का तस।
पानी की विकट समस्या को लेकर बारा विधायक डॉक्टर वाचस्पति से भी की गई थी जिस पर उनके द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही टंकी को चालू करा दिया जाएगा मगर नतीजा सिफर रहा।
विभागीय आला अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के लापरवाही से महीनों के समय बीत जाने के बाद भी पानी टंकी नहीं चालू हो सकी।पानी टंकी ना चालू होने से ग्रामीणों को पानी के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है।
पानी टंकी ना चालू होने से सांसद व विधायक के प्रति लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पानी की टंकी को चालू करवाने की पुरजोर मांग की है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *