हाथीपुरा गांव में हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन


हाथीपुरा गांव में हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन

आकोला। आकोला कस्बे के निकटवर्ती हाथीपुरा गांव में रविवार को हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। समाजसेवी किशन लाल गुर्जर ने बताया कि इस दिन गांव में हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। हरि बोल प्रभात फेरी भगवान चारभुजा नाथ मंदिर से रवाना हुई ।जिसमें बड़ी संख्या में स्त्री ,पुरुष व छोटे-छोटे बच्चे हरि-हरि बोल ,गोविंद बोल, चारभुजा नाथ व तेजाजी महाराज के भजनों पर नाचते गाते चल रहे थे। हरि बोल प्रभात फेरिया गांव के प्रमुख मार्ग से होती । इसके बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस में 21 गांवो की हरि बोल प्रभात फेरियो ने भाग लिया।


यह भी पढ़ें :  शिक्षकों की प्रमुख मांगों को लेकर शिक्षक जागृति यात्रा पहुंची गंगापुर सिटी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now