हरि अनंत हरि कथा अनंता कहहिं सुनहिं बहुबिधि सब संता


हरि अनंत हरि कथा अनंता कहहिं सुनहिं बहुबिधि सब संता

श्री राम सेवा समिती के तत्वाधान में पुरानी अनाज मंडी में चल रही संगीतमय श्री मद भागवत कथा में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल श्री मद भागवत कथा का श्रवण करने पहुंचे। इस अवसर पर राष्ट्रीय संत परम पूज्य श्री श्री 1008 चिन्यमानंद बापू जी को नमन किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं सभापति ने बताया कि सत्संग और कथा के माध्यम से ही तो मनुष्य भगवान के चरणों में पहुँचता है। अगर मनुष्य कथा का श्रवण न करे तो इसी मोह माया से भरी दुनिया के चक्कर में रह जायेगा। इसीलिए मनुष्य को समय निकल श्रीमद भागवत कथा का अध्ययन करना चाहिए और भगवान निस्वार्थ सेवा करनी चाहिए। और अपने आने वाले पीढ़ियों को भी संस्कार सीखने चाहिए और उनको कथा सत्संग सुनाना चाहिए ताकि वो भी भक्ति के मार्ग पर बने रहे।कहा जाता है की कोई भी कथा सुनने का फायदा तभी होता है जब हम उस कथा के रस को अपने जीवन में उतारेंगे। और उसका स्मरण करेंगे। और तभी इससे जीवन में मंगल और आनंद की प्राप्ति होगी। अन्यथा उस कथा का हमारे जीवन में कुछ महत्व नहीं रह जाता और वो बस एक मनोरंजन बनकर रह जाता है। और एक कानों से सुनकर बाद में दूसरे कानों से निकलने वाली बात हो जाती है।
श्री मद भागवत की कथा सुनने का अवसर सौभाग्य से मिलता है।

यह भी पढ़ें :  विज्ञापन अधिप्रमाणन के साथ पेड न्यूज पर पैनी नजर रखेगा एमसीएमसी प्रकोष्ठ

यहां 6 दिनों से श्री मद भागवत होने से पूरा परिवेश ही हरीमय हो गया है। श्री मद भागवतकथामृत सुनने का अवसर देने के लिए मैं रामकथा सेवा समिती का आभार व्यक्त करता हूं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now