हरि अनंत हरि कथा अनंता कहहिं सुनहिं बहुबिधि सब संता
श्री राम सेवा समिती के तत्वाधान में पुरानी अनाज मंडी में चल रही संगीतमय श्री मद भागवत कथा में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल श्री मद भागवत कथा का श्रवण करने पहुंचे। इस अवसर पर राष्ट्रीय संत परम पूज्य श्री श्री 1008 चिन्यमानंद बापू जी को नमन किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं सभापति ने बताया कि सत्संग और कथा के माध्यम से ही तो मनुष्य भगवान के चरणों में पहुँचता है। अगर मनुष्य कथा का श्रवण न करे तो इसी मोह माया से भरी दुनिया के चक्कर में रह जायेगा। इसीलिए मनुष्य को समय निकल श्रीमद भागवत कथा का अध्ययन करना चाहिए और भगवान निस्वार्थ सेवा करनी चाहिए। और अपने आने वाले पीढ़ियों को भी संस्कार सीखने चाहिए और उनको कथा सत्संग सुनाना चाहिए ताकि वो भी भक्ति के मार्ग पर बने रहे।कहा जाता है की कोई भी कथा सुनने का फायदा तभी होता है जब हम उस कथा के रस को अपने जीवन में उतारेंगे। और उसका स्मरण करेंगे। और तभी इससे जीवन में मंगल और आनंद की प्राप्ति होगी। अन्यथा उस कथा का हमारे जीवन में कुछ महत्व नहीं रह जाता और वो बस एक मनोरंजन बनकर रह जाता है। और एक कानों से सुनकर बाद में दूसरे कानों से निकलने वाली बात हो जाती है।
श्री मद भागवत की कथा सुनने का अवसर सौभाग्य से मिलता है।
यहां 6 दिनों से श्री मद भागवत होने से पूरा परिवेश ही हरीमय हो गया है। श्री मद भागवतकथामृत सुनने का अवसर देने के लिए मैं रामकथा सेवा समिती का आभार व्यक्त करता हूं।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।