जन्माष्टमी के पर्व पर शुरू हुआ हरि कीर्तन दंगल, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


जन्माष्टमी के पर्व पर शुरू हुआ हरि कीर्तन दंगल,उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बयाना, 7 सितंबर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में बयाना कोली समाज की ओर से भीतरबाड़ी स्थित अथाई पर हर साल की तरह 36 घन्टे का 37वां जवाबी हरि कीर्तन दंगल शुरू हुआ है। नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना कर हरि कीर्तन दंगल का शुभारंभ किया। इस मौके पर अतिथि वक्ताओं ने कहा कि हरि कीर्तन दंगल के माध्यम से नई पीढ़ी को पौराणिक और ऐतिहासिक कथाओं के बारे में जानकारी मिलती है। वहीं लोगों का स्वस्थ मनोरंजन होता है। पार्षद प्रमोद कोली और दिनेश कोली ने बताया कि हरिकीर्तन दंगल में मदनलाल पंजाबी एंड पार्टी वैर, जेपी शर्मा एंड पार्टी हाथरस, राजाराम पटोदा एंड पार्टी महावीरजी और सतीश दीवाना एंड पार्टी एटा की कीर्तन मंडलियां भाग ले रही हैं। जिसमें गायक कलाकार वाद्य यंत्रों के साथ तमाम ऐतिहासिक और पौराणिक प्रसंगों का अनोखे अंदाज में गायकी के माध्यम से वर्णन कर रहे हैं। कीर्तन दंगल को देखने के लिए कस्बा सहित ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही है। दंगल सुनने आने वाले लोगों के लिए आयोजन कमेटी की ओर से शिकंजी का भी वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही भगवान कृष्ण की आकर्षक झांकी सजाकर रंगीन झालरों से सजावट की गई है। इस अवसर पर आयोजन समिति से जुड़े आनंदीलाल, नारायण, जमुना प्रसाद, डॉ. लखपत कोली, हजारी आढ़तिया, मुरारीलाल, दौलतराम सुल्ताना, गोपाल मास्टर, सोहनलाल, बृजमोहन, देवीसिंह, विष्णु रिजोनिया आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now