राजस्थान के राज्यपाल होंगे हरिभाऊ किसन राव बागड़े

Support us By Sharing

कटारिया को असम से पंजाब लगाया राज्यपाल

 समर्थको ने खुशी प्रकट कर बांटी मिठाई

 भरतपुर| राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू ने हरिभाऊ किशनराव बागड़े को राजस्थान के राज्यपाल पद पर नियुक्त कीया है। असम राज्य के राज्यपाल गुलाबचन्द कटारिया को पंजाब राज्य के राज्यपाल पद पर लगाया गया है। वही राजस्थान के वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश माथुर को सिक्कम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। श्रीहरिभाऊ किशनराव बागड़े को राजस्थान का, श्री गुलाबचन्द कटारिया को पंजाब का एव ओमप्रकाश माथुर को सिक्कम का राज्यपाल लगाए जाने पर उनके समर्थको ने खुशी प्रकट कर आतिशबाजी की व मिठाई बांटी और उन्हे दूरभाष पर बधाईयां दी। नवनियुक्त राज्यपालो को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बधाई दी। गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम,वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, पूर्व संसद रंजीता कोली ने बधाई दी। इसी प्रकार से भाजपा नेता दौलत सिंह फौजदार,भाजपा जिला महामंत्री राजू कटारा,संतोष कटारा बाबूला,हरस्वरूप सरपंच गगवाना,पेंशनर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष आरडी शर्मा अजय कटारा,अन्नपूर्णा रसोई के संचालक विष्णू दत्त शर्मा,जीतू भोंट,वरिष्ठ पत्रकार पीडी शर्मा,पत्रकार विष्णु मित्तल,पत्रकार मोहन जोशी,पत्रकार राजेश पचौरी,पत्रकार रमाकांत लाटा,पत्रकार राजवीर सिंह, पत्रकार थानसिंह आदि ने बधाई दी।


Support us By Sharing