गंगापुर सिटी, 26 जुलाई। लॉबी सुपरवाइजर एवं बेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के यातायात शाखा के सचिव हरिप्रसाद मीणा को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन का मंडल उपाध्यक्ष चुने जाने पर रेल कर्मचारियों में खुशी की लहर है। गत दिवस कोटा में आयोजित मंडल कार्यकारिणी की मीटिंग में यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने गंगापुर सिटी से हरिप्रसाद मीणा को मंडल उपाध्यक्ष बनाने एवं कोटा के टीआरडी शाखा के सचिव मनजीत बग्गा एवं भरतपुर के यूनियन की शाखा के अध्यक्ष दामोदर फौजदार को सहायक मंडल मंत्री बनाने का प्रस्ताव सदन में रखा गया जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित रेल कर्मचारीयों एवं यूनियन कार्यकर्ताओं में तीनों नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों का माला पहनिकर जोरदार स्वागत किया। गंगापुर सिटी से यातायात शाखा के सचिव हरि प्रसाद मीणा को मंडल कार्यकारिणी में शामिल करते हुए मंडल उपाध्यक्ष के पद पर चुने जाने पर सभी कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त की एवं वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र मीणा कोषाध्यक्ष इरशाद खान मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन मंडल मंत्री श्री प्रकाश शर्मा नरेश मालव आदि का आभार प्रकट किया। आज मंडल कार्यकारिणी की मीटिंग एवं स्थाई वार्ता तंत्र की मीटिंग में भाग लेने के बाद सौगरिया एक्सप्रेस से गंगापुर सिटी लौटने पर मंडल उपाध्यक्ष हरिप्रसाद मीणा का ढोल नगाड़ों के साथ में माला पहनाकर भव्य स्वागत किया ।इस अवसर नरेंद्र जैन ने महामंत्री मुकेश गालव व मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र मीणा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हरिप्रसाद मीणा को मंडल उपाध्यक्ष चुने जाने से गंगापुर सिटी का मजदूर आंदोलन मजबूत होगा और आने वाले समय में कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण में मजबूती मिलेगी ।इस अवसर पर यूनियन के लोकोशाखा सचिव राजेश चाहर अध्यक्ष वीरेंद्र मीणा सहायक मंडल मंत्री श्री प्रकाश शर्मा राजू लाल गुर्जर यातायात शाखा के अध्यक्ष शशि शर्मा कैरेज शाखा के अध्यक्ष गजानंद शर्मा इंजीनियरिंग शाखा के सचिव सुधीन्द्र मिल्की अध्यक्ष हरकेश मीणा चंद्रभान सिंह रधुराज सिंह सुनील शर्मा आर के मीणा बलराम देवी सिंह मीणा मनोज मीणा लोकेश कुमार मीणा पुष्पेंद्र मीणा हरकेश तेजराम देवी राम नदीम खान बाबूलाल योगी राजकुमार सोमेंद्र सिंह मुकेश कुमार मोतीलाल मुद्गल अशोक कुमार गुप्ता अजय कुमार गुर्जर सुरेश चंद गुर्जर घनश्याम मीणा हल्का राम मीणा मदन मोहन मीणा हरिमोहन मीणा लक्ष्मी नारायण गुर्जर पड़ोसी माली महाराज सिंह सैनी सहित बड़ी संख्या में यूनियन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.