नेटबॉल सबजूनियर नेशनल चैंपियनशिप में हरिश ने जीता गोल्ड मेडल


मिक्स नेटबॉल सबजूनियर में योगेश ने सिल्वर मेडल किया अपने नाम

नदबई| हरियाणा के हिसार में चल रही नेटबॉल चैंपियनशिप में महाराजा स्पोर्ट्स एकेडमी के दो खिलाड़ियों हरीश और योगेश ने शानदार खेल दिखाते हुए भरतपुर जिले का नाम रोशन किया। नेटबॉल सबजूनियर नेशनल चैंपियनशिप में हरिश ने गोल्ड मेडल व मिक्स नेटबॉल सबजूनियर में योगेश ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का नदबई में विजयी जुलुश निकल कर भव्य स्वागत किया गया । इस मौके पर महाराजा स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक दिवान सिंह ने कहा कि युवा बच्चो को जितना जरूरी शिक्षा है उतना ही महत्वपूर्ण खेलो में भागीदारी भी है, क्योंकि खेल शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ रहने का सर्वोत्तम माध्यम है, खेल के माध्यम से युवाओं में अनुशासन एवं टीम में काम करने की क्षमता का विकास होता है । उन्होंने आगे कहा कि नेटबॉल की तैयारी एकेडमी के कोच राष्ट्रीय खेलो में पदक विजेता गौरव चौधरी पिपरऊ के द्वारा कराई जाती है । गौरव चौधरी ने बताया कि नेशनल लेवल पर ट्रायल ली जाती है ट्रायल में जो बच्चे सलेक्ट होते है उनको कैंप में बुलाया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि में जूनियर नेशनल में सिल्वर मेडल और उत्तराखंड में नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में ब्रन्ज मेडल जीत चुका हु ल
इस मोके युवा समाजसेवी गुलवीर फौजदार, जयप्रकाश, संतराम, अन्नू बेनीवाल, ललित, हेमलता राष्ट्रीय खिलाडी नेटवॉल, अजय, सौरभ आदि  मौजूद रहे|

यह भी पढ़ें :  जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आज से


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now