जिला केसरी बने हरिश्चंद्र पहलवान को डीग शहर वासियो ने फूलमाला मुकट से किया सम्मान


डीग | महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिगेड जिला डीग द्वारा श्री जवाहर प्रदर्शनी मेला डीग में आयोजित अखिल भारतीय विशाल कुश्ती दंगल में जिला केसरी बने हरिश्चंद्र पहलवान गिरसे का स्वागत सम्मान एवं फेटा पहनाकर किया डीग शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए विशाल रैली का आयोजन किया गया । हरिचंद के बड़े भाई एवं चाची भी राज्य अंतरराज्यी कुश्ती के विजेता रहे हैं

जिसमे महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिगेड जिला डीग द्वारा 31000 रुपये , एक शील्ड , एक महाराजा सूरजमल जी की प्रतिमा भेंट कर जिला केसरी हरिश्चन्द पहलवान गिरसे का सम्मान किया गया ।
इस मौके पर बिज्जो पहलवान यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष सुमित सिनसिनवार , जिला अध्यक्ष बी के फौजदार बहज , महासचिव पदम फौजदार महमदपुर वरिष्ठ कार्यकर्ता नरेश फौजदार पहलवाड़ा , राहुल फौजदार बहज , सौरभ पहलवान बहज , मोनू बहज , भीम पहलवान गिरसे , नवीन पास्ता , बसन्त डीग साहिल सिनसिनी तरुण बहज , चन्द्रवीर महमदपुर , दुष्यन्त फौजदार बरौली , नरेंद्र बरौली , राजकपूर बरौली ,दुर्गेश फौजदार थेरावर एवं अखाड़े डीग के समस्त पहलवान मौजूद रहे ।


यह भी पढ़ें :  स्व. माथुर साहब का जीवन हमें हमेशा देशसेवा, ईमानदारी और निष्ठा का संदेश देता है: वन्दना माथुर
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now