उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर के हरित महोत्सव पौधारोपण अभियान का आगाज

Support us By Sharing

जामुन, अमलतास, गुलमोहर, टैकोमा के पौधे मियांवाकी पद्धति से लगाकर किया हरित महोत्सव पौधारोपण अभियान का शुभारंभ

भीलवाडा।शहर के उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा एवं जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी की अध्यक्षता एवं क्षेत्रिय पार्षद जगदीश गुर्जर स्काउट गाइड स्थानीय संघ उप प्रधान मदन लाल शर्मा वरिष्ठ पत्रकार नवीन जोशी, प्रीती जोशी के विशिष्ट आतिथ्य में जामुन, अमलतास, गुलमोहर, टैकोमा, आदि के पौधे मियांवाकी पद्धति से लगाकर विद्यालय के हरित महोत्सव पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। वृक्षारोपण प्रभारी एवं सहायक लीडर ट्रेनर( स्काउट) प्रेम शंकर जोशी ने बताया कि हरित महोत्सव में जेसीबी मशीन से गहरी क्यारियां खुदवा कर एक से दो फीट की दूरी पर पौधे लगाए जाएंगे जिससे कम क्षेत्र में अधिक पौधे लगाये जा सकेंगे जो बाद में बड़े होकर सघन वन का रूप लेंगे। पौधारोपण से पूर्व आयोजित कार्यक्रम में समर कैंप के बालकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पारीक ने कहा कि पृथ्वी का ओसत तापमान निरन्तर बढ़ रहा है। जो इस भयंकर गर्मी का कारण है। इसे रोकने का सघन वृक्षारोपण को ही एकमात्र उपाय बताते हुए समर कैंप, वृक्षारोपण वह अन्य सह शैक्षिक गतिविधियों के सफल संचालन के लिए विद्यालय परिवार की सराहना की। कार्यक्रम में सभी बालकों को पांच-पांच पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा करने का संकल्प दिलाया। विद्यालय परिवार के सुनील खोईवाल, नाहर सिंह मीणा, ममता शर्मा, कुसुम तोदी, मंजू शर्मा, संगीता व्यास, कौशल्या लाठी, विनय त्रिपाठी, विकास जोशी, मीनाक्षी शर्मा, दीपमाला शर्मा, सीमा जोशी, इंदिरा शर्मा भारती शर्मा, ज्वाला प्रसाद शर्मा के साथ स्काउट गाइड, राष्ट्रीय सेवा योजना व खिलाड़ी बालको व समर कैंप के छात्र-छात्राओं ने मिलकर आज लगभग 251 पौधे लगाये।


Support us By Sharing