शिव नगरी आदिबद्री पहुंचकर हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन

Support us By Sharing

शिव नगरी आदिबद्री पहुंचकर हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन सावन की फुहार, झूला झूलकर गाए मल्हार

कुम्हेर।श्रावण मास में महिला महासमिति की अध्यक्ष ललिता तमोनिया की नेतृत्व में शिव नगरी आदिबद्री पहुंचकर हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया।
हाथों में हिना, मन में उमंग और दांपत्य जीवन की सलामती की कामना कुछ इन्हीं भावों और जज्बातों के साथ हरियाली तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया। घरों में जहां महिलाओं ने व्रत रखकर मां पार्वती और शिव भगवान की पूजा की। वहीं तीज पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर शिरकत की। इस दौरान महिलाओं ने झूला झूलकर मल्हारें गाईं और सावन की फुहार का आनंद लिया। सोमवार सुबह महिलाओं ने मां पार्वती और शिव भगवान की पूजा अर्चना कर दांपत्य जीवन की सलामती के लिए व्रत रखा। महिलाओं में तीज को लेकर खासा उत्साह नजर आया।जिसमें जिले की सभी इकाइयों की महिलाओं द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने सावन की मल्हारों के साथ झूलों का आनंद लिया। तीज महोत्सव में फूनी गेम एवं वन मिनिट गेम जैसे – कार्ड गेम, वनवर्डगेम बेलून गेम आदि खेले गये एवं विजेताओं को इनाम दिये गये। कार्यक्रम मे मार्गदर्शक मंडल की सदस्य नीतू पाटोदिया, कुसुम रावत, रेनू पीतलिया, मिथलेश खंडेलवाल एवं जिला महामंत्री रजनी खंडेलवाल मौजूद रही कार्यक्रम का संचालन दिव्या खंडेलवाल के द्वारा किया गया


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!