राष्ट्रीय युवा संसद में जीत की हैट्रिक, संसद में देंगे वक्तव्य

Support us By Sharing

यश ने फिर किया वागड को गौरवान्वित

बांसवाड़ा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ: भारत सरकार के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा पूरे देश में पर्यावरण संरक्षण को लेकर ‘राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव’ का आयोजन किया गया,जिसमें पालोदा की बहुमुखी युवा प्रतिभा यश पुत्र गिरीश व्यास ने गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए दो दिन तक चली प्रतियोगिता में सम्पूर्ण राजस्थान में द्वितीय स्थान प्राप्त किया,जो वागड व विश्वविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है,अकादमिक प्रभारी प्रो.लक्ष्मणलाल परमार ने बताया कि यश अब जनवरी में राष्ट्रीय स्तर युवा सांसद के रुप में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। व्यास ने सबसे पहले विश्वविद्यालय स्तर पर 60 विद्यार्थियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया,फिर उनका चयन राज्य स्तर के लिए हुआ जहां विभिन्न विश्विद्यालय से चयनित 150 से अधिक प्रतिभागियों में यश व्यास ने पूरे राज्य में दूसरा पायदान हासिल किया। यह हमारे विश्विद्यालय की अब तक कि महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक है। व्यास ने बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राज्य स्तर पर 4 मिनट में निर्धारित विषय “पर्यवारण पर्यटन को विरासत व संस्कृति के साथ जोड़ना” पर वक्तव्य देते हुए कहा कि आज पृथ्वी के भविष्य हेतु भारत की भूमिका महत्वपूर्ण है,वेस्ट टू वेल्थ,जीरो डिफेक्ट जीरो इफ़ेक्ट,पर्यावरण पुनः चक्रण एवं सब्स्टेनबिलिटी को अपनाकर हरित नेतृत्व को विकसित करना आवश्यक है,उन्होंने विज्ञान व तकनीकी के बेहतर समन्वय, सांस्कृतिक जैविक पार्क व इकोसिस्टम का उदाहरण देते हुए विभिन्न आंकड़ो को शायराना व साहित्य अंदाज में 25 तर्को को पेश कर श्रोताओं का दिल जीत लिया। गौरतलब है की व्यास पूर्व में भी दो राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम दिल्ली में जा चुके है जिसमें एक बार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष भी लाइव वक्तव्य दे चुके है। वर्तमान में भी वे देश के 610 से अधिक प्रत्येक जिलें के युवा वक्ता सांसदों से जुड़े हुए है,जिसमें प्रधानमंत्री जी की 2019 में प्रथम राष्ट्रीय युवा सांसद की टीम 56 सदस्यों का हिस्सा भी है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.केशव सिंह ठाकुर,परीक्षा नियंत्रक मनोज पंड्या,डॉ.नरेंद्र पानेरी,पीएसपी के विशेष पंड्या,मुकेश प्रजापत,छात्र प्रतिनिधि से सुनील सुरावत,प्रांजल कलाल,सलोनी टेलर,नेहा राव सहित सभी ने यश की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। *यश व्यास की अब तक कि उपलब्धि।*-अब तक तीन बार भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर वक्ता के रूप में राज्य का नेतृत्व कर चुके है। -23 वर्ष की उम्र में दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके है, जिसमेँ देश के वर्तमान पीएम के समक्ष भी सम्मानित हुए है। -वागड से कम उम्र के पहले युवा,जो नेशनल अवार्ड प्राप्त करने पर सरकार द्वारा यातायात सुविधा भी पूरी तरह निशुल्क है। -साहित्य आज तक में भी वक्तव्य दे चुके है,साथ ही शिक्षा मंत्री, खेल मंत्री व विभिन्न राज्य व केंद्रीय मंत्रियों से पुरस्कृत हो चुके है। nyks बांसवाडा के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक होते हुए 400 से अधिक सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम करवा चुके है। -आशुभाषण में किसी भी विषय पर तत्काल अभिव्यक्ति का अनुभव। -देश के 610 से अधिक युवाओँ के संगठन से जुड़े हुए है।
-शिक्षा में बीएससी बीएड,एमए.एमएससी कर चुके है। -युवा संवाद के माध्यम से विभिन्न आईएएस व आईपीएस के लाइव सेशन आयोजित कर चुके है। व्यास का क्या कहना है- बचपन से ही देशभक्ति,साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रूचि रही है,मुझे पता है एक पालोदा जैसे छोटे से कस्बे व सामान्य परिवार से निकलकर देश की संसद तक पहुचना बहुत मुश्किल होता है, पर कुछ बड़ा करने व राष्ट्र निर्माण में युवा की भूमिका हेतु हार्दिक ज़िद है जिसे पूरा करने की आकांक्षा है,और वह प्रयास जारी है। अब तक भाषण के लिए 200 से अधिक विषयों का अध्ययन करना पड़ा है। मुझे बस यह खुशी है कि मैं वर्तमान में देश के उन युवाओँ से जुड़ा हुआ हूं जो कल के भारत का भविष्य है। बस वागड को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की इच्छा है,ताकि युवा कंफर्ट ज़ोन छोड़कर कुछ बड़ा करने की सोचे। ये जानकारी यश व्यास ने दी।


Support us By Sharing