गौमाता की रक्षार्थ व शहर कि खुशहाली के लिए भजन आश्रम गोपाल गौशाला में किया हवन


गौमाता की रक्षार्थ व शहर कि खुशहाली के लिए भजन आश्रम गोपाल गौशाला में किया हवन

गंगापुर सिटी / समर्थ इंडिया टीम की जिला अध्यक्ष डॉ सरिता बंसल की टीम ने आज गोपाल गौशाला, भजन आश्रम पर अपनी टीम के साथ गौरक्षार्थ व शहर की‌ खुशहाली के लिए हवन किया ।जिला वैदिक प्रकोष्ठ प्रभारी सुधा गुप्ता एवं कुशला खुटेटा ने बताया कि वेदों में गौ‌माता का महत्वपूर्ण स्थान बताया गया है। देश में भरपूर स्वस्थ्य गायों की संख्या बढ़ेगी तो लोगों को शुद्ध घी,दूध, दही,छाछ मिलेगी। एवं इनके सेवन से हमारे देश के लोग स्वस्थ्य एवं समृद्ध बनेंगे। आज किसान की खेती का बजट लाखों रूपये हो चुका है,अगर ज्यादा से ज्यादा देशी गायें होगीं तो ज्यादा से ज्यादा देशी खाद का उत्पादन होगा फलस्वरूप किसान पहले की तरह जीरो बजट खेती कर सुखी व समृद्ध बन सकेगा। वैदिक पद्धति से वेदमंत्रो से अग्निहोत्र में नीम,गुग्गुल,लौहांश, गिलोय,तुलसी ,हल्दी ,हींग ,लौंग , काले तिल एवं विविध जड़ी-बूटी की आहूति देने से वातावरण शुद्ध होता है एवं विभिन्न रोगों को बढ़ावा देने वाले सूक्ष्म जीवाणु नष्ट होते हैं। वैदिक परिवार एवं शिक्षा जगत मे महत्वपूर्ण योगदान ओर वैद मंत्रो का ज्ञान सबको सीखाने वाली मैडम श्री सुशीला जी आर्य ने यज्ञ को विधिवत पूर्ण किया जिसमे मुख्य यजमान नगर सभापति शिवरतन अग्रवाल रहे। जिला वैदिक हवन प्रकोष्ठ प्रभारी बबीता जिंदल ने गौशाला में उपस्थित सदस्यों से विभिन्न वैदिक मंत्रों से आहूति दिलवाकर गोरक्षा के लिए हवन करवाया। गोपाल गौशाला समिति के अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि छोटे से छोटा बच्चा एवं अधिक से अधिक उम्र के वृद्ध को भी आज के युग में देशी गाय का दुध गुणकारी साबित होता है। हमारी संस्कृति में गोमाता का स्थान सदैव प्रमुख रहा है। मनुष्य के कल्याण के वास्ते गो रक्षा व गो संवर्धन बहुत जरूरी है। इस अवसर पर‌ सभापति शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि वे हमेशा गौसेवा व गो संवर्धन के तैयार है।अब हमें गो उत्पाद तैयार कर आम लोगों तक पहुंचा कर इनका महत्व समझाना होगा। इससे गौशालाएं भी आत्मनिर्भर बनेगीं। सभी ने गौरक्षार्थ के साथ-साथ चंद्रयान -3 की सफलता की ईश्वर से कामना की। हवन कार्यक्रम में नगरपरिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल, समर्थ इंडिया जिला अध्यक्ष डॉ सरिता बंसल,जिला वैदिक शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी सुधा गुप्ता,कुशला खुटेटा,जिला वैदिक हवन प्रकोष्ठ प्रभारी बबीता जिंदल,श्री गोपाल गौशाला समिति के अध्यक्ष विजय गोयल, महामंत्री कृपाशंकर उपाध्याय,राजेश खंडेलवाल, वैधजी भगवान शर्मा, गौसेवक भगवान, संगीता गुप्ता आदि कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर आयोजित

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now