परीक्षा में श्रेष्ठ वरीयता हेतु किया हवन


सवाई माधोपुर 16 अप्रैल। बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर टोंक रोड़ मानटाउन में भैया बहिनों द्वारा श्रेष्ठ वरीयता प्राप्त करने की कामना से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हवन किया गया।
प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्री प्राईमरी कक्षाओं हेतु निर्धारित सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन कार्यक्रम एवं शेष कक्षाओं में वार्षिक परीक्षा से पूर्व श्रेष्ठ वरीयता प्राप्त करने के लिए विद्यालय के भैया बहिनों द्वारा पण्डित महेश चन्द्र शास्त्री के निर्देशन में हवन कुंड में महामृत्युंजय मंत्र एवं गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ समिधा की आहुति दी गई। विद्यालय के व्यवस्थापक सुरेश गर्ग ने भैया बहिनों से कहा कि करत – करत अभ्यास से जड़ भी चेतन हो सकती है तो हम तो मनुष्य हैं, हम भी अभ्यास के द्वारा श्रेष्ठ वरीयता प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान विद्यालय के कोषाध्यक्ष रमेश चन्द शर्मा, राधेश्याम गुप्ता, प्रभारी मंजू बंसल, कमलेश गौत्तम, ममता शर्मा, गोरधन बैरागी, ओमप्रकाश शर्मा, ममता गर्ग, नरेन्द्र गुप्ता, भैरुलाल सैनी, भावना, चन्दा मथुरिया, हिमांशु कुमावत, महेश कुमार सैन, हंसराज कुम्हार, वन्दना जैन, विमला, ऊषा, मुकेश, बंटी, दीपिका, सावित्री, सुनीता, एकता, छीतरमल, पुरुषोत्तम, कृष्णा, अनीता, कृष्णकांत, विष्णु, राधेश्याम, गौरव गोयल, यतेन्द्र माहेश्वरी, राजेश गौत्तम, आत्माराम, शंकरलाल, सीताराम आदि उपस्थित रहें।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now