बामणा में दुर्गा अष्टमी पर हुआ हवन

Support us By Sharing

बामणा में दुर्गा अष्टमी पर हुआ हवन

बामणा।बांसवाड़ा।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। नवरात्रि का पर्व अब समापन की ओर है। रविवार को दुर्गा अष्टमी पर गुजरात के साबरकांठा जिला में विभिन्न जगहों व मंदिरों में हवन का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। लोग उत्साह से यह पर्व मना रहे है। इसके अलावा जिले ग्रामीण अंचल हिम्मतनगर तहसील के बामणा में धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दुर्गा अष्टमी पर पंडित गणपतलाल जोशी एवम सहायक पंडित सुरेश जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चार कर हवन किया। हवन के मुख्य यजमान अतुल पंड्या एवं वीणा पंड्या ने आहुतियां देकर नारियल का होम किया। इस अवसर पर छोटालाल जोशी,दिनेश त्रिवेदी,हसमुखभाई भट्ट,अशोक भट्ट,अरविंद जोशी,भावेश भट्ट,दिनेश ठाकर,डॉ.नटुभाई त्रिवेदी,पूर्व सरपंच दिनेश भट्ट,वर्तमान सरपंच राजेंद्रसिंह जोध्धा,रोहित शुक्ल,मूलशंकर सुथार,राकेश जोशी सहित कई महिला एवं पुरुष भक्त जन मौजूद थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!