स्वच्छता ही सेवा के तहत नगर पालिका परिसर में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर


शिविर में सफाई कर्मियों की हीमोग्लोबिन, ब्लड,शुगर, बीपी की की गई जांच

नदबई|स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़े के अन्तर्गत बुधवार को नगर पालिका परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे उप जिला चिकित्सालय नदबई की मेडिकल टीम ने सफाई कार्मिकों की हीमोग्लोबिन, ब्लड, शुगर, बीपी आदि की जांच की। साथ ही उचित परामर्श प्रदान किया। इस दौरान मेडिकल टीम ने सफाई कार्मिकों को मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताते हुए जागरूक किया। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष हरवाती सिनसिनवार ने कहा कि स्वास्थ व्यक्ति ही अपना काम पूरी मेहनत से कर सकता है। इसलिए क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सफाई कर्मचारियों का स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है। इसके अलावा मेडिकल टीम ने सफाई कार्मिकों से सफाई करने के दौरान दस्ताने पहनने और सेफ्टी किट काउपयोग करने की सलाह दी। वहीं मेडिकल टीम ने सफाई कर्मियों को उनके स्वास्थ्य को लेकर आवश्यक सलाह दी, जिसमें खानपान, व्यायाम और नियमित स्वास्थ्य जांच का महत्व बताया गया।  इस मौके पर पीएमओ डॉ पवन गुप्ता ,नर्सिंग ऑफिसर कृष्ण मुरारी गर्ग, प्रयोगशाला कार्मिक कमलराज, कुंवर सिंह आदि मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  जिला कलक्टर ने इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना शिविर का किया औचक निरीक्षण; जाने स्मार्ट फोन प्राप्त करने की प्रक्रिया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now