पीएम श्री टिमेड़ा बड़ा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन


कुशलगढ़| पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टिमेड़ा बड़ा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. संदीप नायक ने कहा कि सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाए। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने से कई फ़ायदे होते हैं, जैसे कि ज़्यादा बीमारियां नहीं होतीं, चिकित्सा आपात स्थितियों की संभावना कम होती है, काम पर ज़्यादा ऊर्जा और आत्मविश्वास मिलता है, व्यावसायिक संबंध मज़बूत होते हैं, मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है। डॉ. नायक के नेतृत्व में चिकित्सा टीम चंद्रेश शर्मा, सतीश बारिया, चेतन हाड़ा ने विधार्थियों के स्वास्थ्य की जांच कर एनीमिया, बीपी, शुगर, सर्दी जुकाम, दाद खुजली आदि बीमारियों का ईलाज कर आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाई गई। शिविर मेंउप प्रधानाचार्य विनोद भाभोर,करणसिंह चरपोटा, हरसिंग खड़िया, एवं समस्त स्टॉफ द्वारा सहयोग किया।


यह भी पढ़ें :  प्रदेश में सरकार बदलने के बाद ही शाहपुरा में सुविधाओं का लगेगा अंबार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now