राजकीय सम्प्रेषण एवं बाल सुधार गृह पालड़ी में आयोजित हुआ हेल्थ चेकअप कैंप

Support us By Sharing

आरम्भ सेवा संस्थान अध्यक्ष विशाल खडेलवाल ने भर्ती बालको को नशे से होने वाले दुष्परिणामों से कराया अवगत

भीलवाड़ा। राजकीय सम्प्रेषण एवं बाल सुधार गृह, पालड़ी में आरम्भ सेवा संस्थान द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप एवं नशामुक्ति परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुधार गृह में भर्ती बच्चो की बीपी, शुगर की जांच की गई। साथ ही जरुरत वालो को दवाई उपलब्ध करवाई गयी। संस्था अध्यक्ष विशाल खडेलवाल ने भर्ती बालको को नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया और अपने चारित्रिक दोषो को दूर करने के उपाय बताये। इस दौरान बाल सुधार गृह के अधीक्षक गौरव सारस्वत, अध्यक्ष चन्द्रकला ओझा, उर्मिला सिरोठा सदस्य किशोर न्याय, विनोद राव सदस्य बाल कल्याण समिति, विशाल खंडेलवाल अध्यक्ष आरम्भ सेवा संस्थान, संस्था कम्पाउण्डर वीर प्रताप सिंह, संस्था सोशल मीडिया प्रभारी सुमित शर्मा, संस्था स्टाफ पवन माली सहीत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


Support us By Sharing