डीग जिले के सभी स्वास्थ्य केदो पर स्वास्थ्य मेला एवं आयुष्मान योजना का हुआ आयोजन
आज डीग चिकित्सा विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मानसिंह एवं खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर के द्वारा प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य मेले का सभी राजकीय स्वास्थ्य संस्थाओ और हेल्थ वैलनेस सेंटरों पर किया गया आयोजन, जहाँ संस्था पर आये मरीज लाभार्थियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया, वही उनकी निःशुल्क जाँच भी की गयी एवं लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड मौके पर ही बनाये गये! वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोह के चिकित्सा प्रभारी द्वारा हेल्थ वैलनेस सेंटरो का निरक्षण कर योग और संतुलित आहार के दैनिक जीवन मे उपयोगिता भी बताई जिससे समाज और स्वास्थ्य को स्वस्थ्य और निरोगी बनाया जा सके!
वही डॉ अंकिता जैन के नेतृत्व मे पाराशर फाउंडेशन के अध्यक्ष छेलबिहारी पाराशर द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन कर विभिन्न योजनाओं और स्वास्थ्य के बारे मे जानकरी दी, एवं मौसमी बीमारियों से बचने के उपाय बताये जिसमे नुक्कड़ नाटक मे पात्र धर्मेंद्र उपाध्याय, कृष्णपाल सिंह जादौन,नीटू जैन, राजू, नीरज पाराशर, कृष्णदत्त शर्मा,पंकज शर्मा, कल्लू तेली, शुभम मुख़र्जी, मनोज पाराशर उर्फ़ तन्नू, सर्वेश अरोड़ा, सुमित बुधराजा, विरमा देवी, आशा देवी, लक्ष्मी, प्रसाविका राजेश्वरी देवी, चंद्रमुखी खोह, सावित्रीदेवी गुहाना, सरपंच खोह मीनादेवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |