फूड पॉइजनिंग से छात्राओं की बिगड़ी तबियत

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 2 दिसम्बर। जिले के निकटवर्ती चकेरी गांव में स्थित राजकीय कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में खाना खाने के बाद फूड पॉइजनिंग से करीब 14- 15 छात्राओं की तबियत बिगड़ गई। फूड पॉइजनिंग की शिकार छात्राओं को विद्यालय स्टॉफ द्वारा कुंडेरा सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहाँ से सात आठ छात्राओं को जिला अस्पताल रैफर किया गया। जहाँ उनका उपचार जारी है।
जानकार सूत्रों के अनुसार फिलहाल फूड पॉइजनिंग की शिकार 8 छात्राएं कुंडेरा और पांच छात्राएं जिला अस्पताल में भर्ती है।
विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल ममता मीणा ने बताया कि कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में खाना खाने के बाद कुछ छात्राओं ने पेट दर्द की शिकायत की। इस दौरान कुछ को पेट दर्द और उल्टियां होने लगी, जिस पर सभी छात्राओं को कुंडेरा सीएचसी में भर्ती करवाया, जहाँ से सात आठ छात्राओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में फिलहाल पाँच छात्राओं का उपचार चल रहा है, वहीं कुंडेरा अस्पताल में आठ छात्राओं का उपचार चल रहा है। अन्य कुछ छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। फिलहाल सभी छात्राओ की हालत खतरे से बाहर है।


Support us By Sharing