सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में निःशुल्क आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जांची गई मरीजों की सेहत

Support us By Sharing

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में निःशुल्क आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जांची गई मरीजों की सेहत

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। क्षेत्र वासियों की सेहत की जांच के लिए रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में मरीजों की निःशुल्क परीक्षण कर मुफ्त दवाइयां दी गई। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अभिषेक सिंह ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि तबीयत खराब होने पर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आकर जांच करवाएं केंद्र में लगभग सभी तरह की जांच उपलब्ध है। जांच के बाद उचित इलाज उन्हें शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने सलाह दी की जब तक पूर्ण रूपेण स्वस्थ ना हो जाए तब तक लगातार केंद्र में आकर जांच कराकर दवा लेते रहें। मरीजों की जांच करते हुए सलाह दी कि बदल रहे मौसम में बचने की जरूरत है। इस मौसम में उक्त रक्तचाप के मरीजों को हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है खानपान का विशेष ध्यान रखें पेय पदार्थों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें।
निशुल्क जांच कर दी गई सलाह
आए हुए शिविर में मरीजों की जांच की गई। इनमें कोलेस्ट्रॉल, ब्लड शुगर,यूरिक एसिड, अस्थमा, सांस ,फेफड़े और सीओपीडी आदि की जांच निशुल्क की गई। इन मरीजों को सलाह दी गई है कि समय-समय पर यह जांच कराते रहें। इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में आए हुए लोगों का सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अभिषेक सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों की विशेष टीम ने जांच कर लोगों को मुफ्त इलाज कर दवाइयां वितरित किया।


Support us By Sharing