समर्थ इंडिया द्वारा हेल्थ टॉक कार्यक्रम होटल द पर्ल मे 4 फरवरी को


समर्थ इंडिया द्वारा हेल्थ टॉक कार्यक्रम होटल द पर्ल मे 4 फरवरी को

गंगापुर सिटी। समर्थ इंडिया द्वारा 4 फ़रवरी दोपहर 1 से 4 बजे तक होटल द पर्ल मे हेल्थ टॉक कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समर्थ इंडिया की जिलाध्यक्ष एवं कार्यक्रम आयोजक डॉ सरिता बंसल ने बताया कि पहला सुख निरोगी काया, इस कहावत को जीवन में उतारने के लिए समर्थ इंडिया, गंगापुर सिटी के द्वारा एक हेल्थ टांक कार्यक्रम रखा गया है।
कार्यक्रम संयोजक सुधा गुप्ता एवं साक्षी गुप्ता ने कहा की राजस्थान के टॉप वैलनेस कोच श्री विष्णु जी सिंघल एवं श्री संकेत जी गुप्ता हमारे बीच शिरकत करेंगे। सुपर वीमेन वैलनेस कोच वर्षा गुप्ता ने वर्चुअल मीटिंग मे बताया की मनुष्य जीवन की बिगड़ती लाइफस्टाइल की वजह से ‌पूरे देश एवं समाज में रोजाना देखने को मिल रहा है कि हार्टअटैक, ब्रेन स्ट्रोक, जॉइंट रिप्लेसमेंट, डायबेटिक,आंखों की समस्या, BP, चाइल्ड health, बोन issue, Energy loss और बच्चे कुपोषित हो रहे हैं।
ऐसा आखिर क्यों ????
कार्यक्रम आयोजक डॉ सरिता बंसल ने कहा ऐसे शुभ दिन जिसका हर घर इंतज़ार कर कर रहा है। जानिये हमारे सुपर मोटिवेशनल वेलनेस कोच विष्णु जी सिंघल से किस तरह हम अपने जीवन की लाइफ स्टाइल को बदलकर सुखी और निरोगी रहकर स्वस्थ जीवन अपना सकते है।

यह भी पढ़ें :  मेहंदी से रचे हाथ रंगोली से सजा प्रांगण, छात्राओं ने उकेरे संस्कृति के विविध रंग

रज़िस्ट्रेशन शुल्क 100रु

आप इन फ़ोन नंबर 9079894116, 9414874304, 8003949745, 9461150830 पर कॉल करके एक हेल्दी हैप्पी लाइफ को एन्जॉय कर सकते है।

हेल्थ चेकअप -दोपहर 1 से 2बजे तक
हेल्थ टॉक –दोपहर 2 से 4 बजे
स्थान -पर्ल होटल , गंगापुर सिटी
दिनांक -4फरवरी 2024
समय -दोपहर 1से 4बजे तक
रजिस्ट्रेशन शुल्क -मात्र 100रूपये
रजिस्ट्रेशन करवाने की अन्तिम तिथि -2 फरवरी रात्रि 8बजे तक
सीट सीमित ही निर्धारित है..

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now