शिविर मे कुल 493 बालक बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण


पीएमश्री महिपाल स्कूल सागवाड़ा मे शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय मे अध्ययनरत बालक व बालिकाओं का असेस्मसेंट शिविर

कुशलगढ़| राज्य सरकार के निर्देशानुसार पीएमश्री महिपाल स्कूल सागवाड़ा मे शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय मे अध्ययनरत बालक व बालिकाओं का असेस्मसेंट शिविर आयोजित हुआ शिविर मे कुल 493 बालक बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया शिविर मे स्टूडेंट का ब्लड ग्रुप शुगर जांच आँखो की जांच डा मानव जैन डा कौशल दर्जी ने की उनका साथ देने के लिए सुरेंद्रसिंह राणावत फार्मेसीस्ट सौम्य दवे रजत जोशी सपना सेवक व अन्य ने सहयोग दिया इस दौरान विद्यालय के कुलदीप चौबीसा पियूष पुरोहित अवनीश नेहल निधि तहसीन रजा देवेंद्रभट्ट उपस्थित रहे संचालन पीएम श्री प्रभारी संजय सोमपुरा ने किया।


यह भी पढ़ें :  मतदाताओं को रंगोली एवं महिला मार्च के माध्यम से किया जागरूक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now