योग्य दम्पत्तियों को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करेंगे स्वास्थ्य कर्मी
सवाई माधोपुर 28 जून। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इस के अंतर्गत 27 जून से 10 जुलाई तक मोबिलाइजेशन पखवाडे के तहत जिले के गांव ढाणियों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनियों की ओर से योग्य दम्पत्तियों से संपर्क कर उनको सीमित परिवार के लाभ बताए जाऐंगे और परिवार कल्याण के स्थाई व अस्थाई साधनों की जानकारी देते हुए उपयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा। विभाग की ओर से, “हम लें ये संकल्प, परिवार नियोजन को बनाऐंगे खुशियों का विकल्प“ थीम पर गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ धर्मसिंह मीना ने बताया कि मोेबिलाइजेशन पखवाडे के अंतर्गत योग्य दम्पत्तियों से घर जा कर स्वास्थ्य कर्मी की ओर से सम्पर्क किया जाएगा और और उनको सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु, विवाह के बाद कम से कम दो साल बाद पहला बच्चा, पहले व दूसरे बच्चे के बाद कम से कम तीन साल का अंतरख् प्रसवोत्तर एवं गर्भपात पश्चात परिवार कल्याण सेवाएं, अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन, परिवार कल्याण में पुरूषों की सहभागिता पर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
प्रथम चरण के अंतर्गत मोबिलाइजेशन पखवाड़े में गांव ढाणियों में स्वास्थ्यकर्मी अपने क्षेत्र में परिवार कल्याण के अंतराल साधनों के संभावित योग्य दम्पत्तियों की सूची तैयार कर उनसे संपर्क कर, उन्हें नसबंदी व अंतराल साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। पखवाड़े के दूसरे चरण के तहत 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाडा मनाया जाएगा। जिसके तहत चिकित्सा संस्थानों में परिवार नियोजन के साधन निशुल्क उपलब्ध करवाए जाऐंगे तथा नसबंदी कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।