हृदय एवं बाल रोग चिकित्सा परामर्श शिविर सम्पन्न

Support us By Sharing

हृदय एवं बाल रोग चिकित्सा परामर्श शिविर सम्पन्न

सवाई माधोपुर 7 जनवरी। फर्स्ट लाइफ डॉक्टर मनीष शर्मा पॉलीक्लिनिक पर दो दिवसीय निःशुल्क हृदय एवम बाल रोग चिकित्सा व परामर्श शिविर 7 जनवरी को सम्पन्न हुआ।
शिविर प्रभारी एवं अपेक्स रणथंभोर सेविका हॉस्पिटल के केंद्राधीक्षक अभिमन्यु सिंह ने बताया कि शिविर में दो दिन में 1956 मरीजों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि रणथंभौर हैरिटेज सोसायटी एवं अपेक्स रणथंभौर सेविका अस्पताल के तत्वावधान में दिल्ली के मेदांता मेडिसिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ विशेषज्ञों की टीम द्वारा निःशुल्क हृदय, जनरल मेडिसिन एवम शिशु एवम बाल रोग चिकित्सा परामर्श दिया गया।
सोसायटी के सचिव कैलाश जैन ने बताया कि शिविर में मेदांता मेडिसिटी हॉस्पिटल दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टर नगेंद्र सिंह चैहान, वरिष्ठ कार्डियोलॉजी, डॉक्टर शांतनु विशेषज्ञ कार्डियोलॉजिस्ट, डॉक्टर एम.एल. शर्मा फिजिशियन तथा अपेक्स रणथंभोर सेविका के वरिष्ठ शिशु एवम बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष शर्मा ने शिविर में सभी मरीजों की गहनता से जांच कर उचित परामर्श दिया। सोसायटी अध्यक्ष ओम अग्रवाल ने बताया कि जनभावनाओं को देखते हुए सवाई माधोपुर में हृदय रोग से संबंधित यह शिविर प्रथम बार आयोजित किया गया है। इस अवसर पर लोकेंद्र शर्मा, सत्येंद्र गोयल पेट्रोल पंप व्यवसायी, पुनीत अग्रवाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।


Support us By Sharing