बालिका दिवस पर विधिक चेतना जागृत कर कराया हार्टफुलनेस ध्यान


बालिका दिवस पर विधिक चेतना जागृत कर कराया हार्टफुलनेस ध्यान

शाहपुरा|शाहपुरा अपर जिला न्यायाधीश शाहपुरा सुनील कुमार ओझा के निर्देशन में हार्टफुलनेस संस्थान के सहयोग से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में यह आयोजन हुआ।
हार्टफूलनेस संस्था सदस्य शिला अयर ने मिशन की जानकारी देते हुए कहा कि संस्था विश्व के अधिकांश देशों में ध्यान के प्रोग्राम संचालित कर रही है। संस्था के किशन बंजारा ने बच्चियों को ध्यान से पहले रिलेक्सेशन करवाते हुए विधि समझाई। संस्था सदस्या अमिता धनोपिया ने बच्चियों को ध्यान शुरू करवाया ।
शिक्षाविद मदन लाल अग्रवाल ने कहा कि जीवन में ध्यान का बड़ा महत्व है। ध्यान को नियमित करने से चेतना का विस्तार होता है।
एडवोकेट प्रीति जैन ने कहा कि इस खास दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य नारी शक्ति को बढ़ावा देना हैं। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अंतर्गत लड़कियों की शिक्षा, पोषण, उनके कानूनी अधिकार, चिकित्सा देखभाल के प्रति उन्हें और समाज जनों को जागरूक किया जाता है।
इस अवसर पर विधिक सेवा के धनराज धाकड़, पीएलवी अभय गुर्जर उपस्थित रहे। ध्यान किये जाने में सहायक साहित्य एवं पुस्तिका का भी वितरण किया गया। संचालन महिला अधिवक्ता प्रीति जैन ने किया।


यह भी पढ़ें :  निशुल्क नेत्र शिविर में गांवो के 27 रोगियों को परामर्श दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now